अश्विन लिंबाचिया, अमदावाद।
१४ सितंबर २०२२:
गुजरात यूनिवर्सिटी के पास पासपोर्ट ऑफिस के समीप एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में हादसा हो गया है। बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक 13वीं मंजिल से स्लैब गिर गया। जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि शुरुआती रिपोर्टों में खुलासा हुआ था कि लिफ्ट के गिरने से 7 मजदूरों की मौत हुई थी, लेकिन बाद में पता चला कि स्लैब टूटने से त्रासदी हुई है।
श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रधान सचिव अंजू शर्मा ने भारत मिरर से बात करते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुई घटना के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। श्रम एवं रोजगार विभाग की एक टीम घटना की जांच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। पूरी घटना की जांच कर शाम तक रिपोर्ट सोपेंगे।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस समेत कई काफिले मौके पर पहुंचे। और आगे की कार्रवाई की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में जो मजदूर मारे गए वे पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि दमकल को घटना के बारे में सूचित नहीं किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम यहां पहुंच गई है। और कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायलों को इलाज के लिए सोला सिविल ले जाया गया है। और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे एस्पायर-2 नाम के भवन में काम चल रहा था। जब स्लैब गिरा तो 8 मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे में मजदूर बेसमेंट में फंस गए थे। जैसे ही स्लैब गिरने की आवाज सुनाई दी, आसपास रहने वाले स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए। एक मजदूर के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेंटींग भरने का काम चल रहा था।
सुबह ९.३० बजे १३वीं मंजिल पर छत बनाने का काम मजदूर कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक स्लैब गिर गया और सभी मजदूर नीचे गिर गए। जिसमें से कुछ मजदूर माइनस-02 बेसमेंट में और 2 मजदूर पार्किंग एरिया में चपेट में आ गए। स्लैब गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत एस्पायर अगेन बिल्डिंग में पहुंचे जहां काम चल रहा था और बचाव कार्य चलाया गया। और बेसमेंट में पानी भरने से मजदूरों को निकालने में दिक्कत हो रही थी बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर गया। मजदूरों को बाहर निकालना मुश्किल था क्योंकि जिस हिस्से में मजदूर गिरे वहां पानी था। भारी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया। घटना की खबर मिलते ही बिल्डर समेत लोग वहां पहुंचे और पुलिस के पहुंचने से पहले ही मजदूरों को अस्पताल भिजवाया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #aspire2 #tragedy #ahmedabad