उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 सितंबर, 2022:
दुद्धी। व्यापार मंडल दुद्धी के अध्यक्ष अक्षयवर नाथ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं।
हर दिल अजीज अक्षयवर नाथ अपने हंसमुख स्वभाव एवं व्यापारी हित में समर्पित योगदान के कारण लम्बे समय से व्यापार संघ का नेतृत्व करते रहे हैं। करीब एक माह पूर्व उनका तवियत अचानक खराब हो गया। जिसे देखते हुए रक्षाबन्धन में दुद्धी आयी बड़ी पुत्री नीलू ने बेहतर इलाज के लिए अपने साथ इलाहाबाद लिवा गईं। करीब पंद्रह दिनों के उपचार के बाद भी लगातार सेहत में गिरावट को देखते हुए उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में दाखिला कराया गया। लेकिन वहां भी उन्हें कोई स्वास्थ्य लाभ नही मिला।
वहां डॉक्टरों द्वारा करीब पंद्रह दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने के बावजूद कोई सुधार देखने को नही मिला। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने रविवार की शाम छुट्टी दे दी और कहा कि स्वास्थ्य में सुधार की सम्भावना नही रह गई है,वेंटिलेटर सपोर्ट हटने के बाद आधे एक घंटे के मेहमान हैं घर ले जायें। परिजनों ने रविवार की शाम अस्पताल से छुट्टी के बाद घर ले आये।सोमवार को करीब तीन बजे भोर में घर पहुंचते ही शुभचिंतकों की भीड़ लग गयी। पूरे दिन उनके आवास पर व्यापारियों सहित सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
मेदांता के डॉक्टरों के मुताबिक उम्मीद छोड़ चुके परिजनों ने वेंटिलेटर सपोर्ट से हटने के पंद्रह घंटे बाद भी उनकी स्थिति जस का तस देखते हुए एक बार फिर से दवा इलाज कराकर उन्हें स्वस्थ करने की कवायद तेज कर दी है। सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम व डॉ गिरधारी लाल ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। दवा प्रारम्भ होने के कुछ देर बाद शरीर में हलचल देख परिजनों में उम्मीद की दीया जल उठी है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad