उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 सितंबर, 2022:
झारखण्ड सरकार लॉ एंड आर्डर मैंटेन करने में विफल साबित हो रही हैं जिसके चलते लगातार एक घटना अविस्मरणीय हो नही पा रही हैं कि दूसरी घटना घट जा रही हैं, यह सिर्फ और सिर्फ सरकार की कामकाज की नकारात्मकता को प्रदर्शित करता है। झारखण्ड सरकार लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने में विफल साबित हो रही हैं।
सरकार की अस्थिरता का परिणाम है कि दुमका में एक लड़की को अपनी जान गवानी पड़ती हैं और दूसरी घटना गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी की है जहाँ पर एक व्यक्ति को सिर्फ़ बीच बचाव करने पर पेट्रोल छिड़क कर जिन्दा जलाने का प्रयास किया जाता हैं जो प्रशासनिक संवेदनहीनता को दर्शाता है।
लोगो मे प्रशासनिक भय दिख ही नहीं रहा है जिसका परिणाम दुमका व गढ़वा जनपद में हुई घटना चीख चीख कर गवाहों दे रही हैं । भारतीय जनता पार्टी सोंनभद्र जनपद के पूर्व जिला महामंत्री ,डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने घटना की निन्दा करते हुए झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया है कि ऐसी सरकार को बने रहने का कोई औचित्य ही नहीं है ।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad