सड़क पर गढ़ा खोदकर छोड़ देना दे रहा हैं बड़ी दुर्घटना की दावत
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 सितंबर, 2022:
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के राजस्व ग्राम सुइचट्टन में रामविचार भुईया के घर के पास पाइप लाइन कंपनी द्वारा कई महीनो से सड़क के किनारे गाढ़ा खोदकर छोड़ दिया गया हैं जिसमे आज एक अधेड़ ने साइकिल सहित जा गिरा।साइकिल सवार राधेश्याम को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और एक निजी अस्पताल में इलाज के भेज दिया गया। राधेश्याम उम्र 50 वर्ष को हाथ मे गंभीर चोट आई हैं।
ग्रामीणों ने सड़क पर इस तरह से गड्ढा खोदकर महीनों से छोड़ देना बड़ी लापरवाही बताया हैं ग्रामीण हरिशंकर यादव रामविचार भुइया मुकेश मनोज गुड्डू उपेंद्र आदि ने कहा कि के पाइप लाइन के कंपनी द्वारा घोर लापरवाही किया जा रहा हैं।कही भी जाने के लिये यह एकमात्र सड़क हैं इसी सड़क से विभिन्न स्कूलों कालेजों के हजारों छात्र छात्राओं का प्रतिदिन आना जाना रहता है।
विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों व अन्य विद्यालय के पढ़ने वाली छात्र छात्राओं को भारी परेशानी होती है,जो आए दिन सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसल कर घायल हो जा रहे हैं।वही बाइक व साईकिल सवार भी आए दिन गिरते रहते हैं।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र व सम्बंधित अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई का मांग किया है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad