उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 सितंबर, 2022:
विंढमगंज/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के दुरूह गांव करहिया – औरादाड़ मार्ग में पर करोड़ो रुपये लागत से बनवाये जा रहे पुलिया में जंगल से तोड़े गए बोल्डर का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा ,जिससे पुलिया निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू हो गया है। एक तरफ यहां के खननकर्ता जंगलों से तोड़कर बोल्डर की आपूर्ति यहां कर लाखों रुपये सरकारी राजस्व को चुना लगा रहे है वहीं ठीकेदार भी औने पौने भाव पर बोल्डर खरीदकर मालामाल हो रहा है।
और उधर पुलिया निर्माण की गुणवत्ता रसातल में जा रही है, दुरूह इलाके में पीएमजेएसवाई विभाग द्वारा बनवाये जा रहे पुलिया के निर्माण की गुणवत्ता की परख करने ना तो जेई आते है और ना ही ऐई| ग्रामीण युवक रमेश यादव ,मनबोध आदि ने विभागीय मिलीभगत से ऐसा होना बताया है उनका कहना है।
पुलिया निर्माण में दिन रात ट्रेक्टरों के माध्यम से अवैध बालू व बोल्डर की आपूर्ति दी जा रही है और सभी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं ,उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर पुलिया निर्माण की गुणवत्ता जांच की मांग किसी अन्य विभाग या मजेस्ट्रेटियल जांच करवाएं जाने का मांग किया है।
,कहा कि पुलिया निर्माण में जिस सरिया का प्रयोग किया गया वह भी साधारण ब्रांड का हुआ जो ढलाई से पूर्व ही जंग खा गया| इस सम्बंध में पीएमजीएसवाई के एई नंदकुमार से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नही होने के कारण संपर्क नही हो सका।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad