कांग्रेस द्वारा महंगाई को लेकर सरकार को लगातार घेरने का काम कर रही है। तमाम आंदोलन किये जा रहे। देश बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।
विपक्ष के साथ आम जनता महंगाई,बेराजगारी के आगे नतमस्तक है। महंगाई पर राहुल गांधी द्वारा किये जा आंदोलन पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने राहुल गांधी को नसीहत देने के साथ ही दो टूक में कहा जब सरकार लोगो को सब कुछ मुफ्त में दे रही है तो फिर महंगाई कहा है।
उन्होंने मुफ्त में दिए जाने वाले राशन, आवास,शौचालय का हवाला देते हुए कहा की सरकार सब कुछ मुफ्त में दे तो रही है राहुल गांधी बताये की कहां महंगाई है। कहा कंग्रेस के राज में महंगाई आसमान छू रही थी आज सब कुछ फ्री है सरकार चिंता कर रही है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई पर कंट्रोल है कांग्रेस को बचाने की कोसिस करे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad