नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 सितंबर, 2022:
दिनांक 05 09 2222 दिन सोमवार 71 लोक सभा छेत्र के बड़ागांव शिक्षा छेत्र मनियर जनपद बलिया मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ,वरिष्ट काँग्रेश नेता के द्वारा मदर टरेसा शहादत दिवस एवं शिक्षा दिवस के शुभ अवसर पर सैकड़ो बच्चो ने बड़े उमंग और खुशियों के साथ मिल कर बनाया गया।
कॉपी कलम तथा मिस्ठान बाटा गया इस शुभ अवसर पर जाकिर हुसैन ने कहा मदर टरेसा एक दुनिया की मिसाल समाज सेवी महिला थी तथा शिक्षा दिवस के अवसर पे बच्चो की उज्वल भविष्य कामना की।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,वार्ड नं 14 के सभासद प्रत्याशी मोनु खान ,बेलाल बागी ,विपिन सिंग बिरजेश ,संजय कनोजिया ,आनन्द प्रकाश तिवारी गुड्डू तिवारी , सतीश चंद्र वर्मा आदि उपथित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad