नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 सितंबर, 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर जनपद बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी सदर, बलिया के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 04.09.2022 को थाना नरही थानाध्यक्ष के देख रेख़ में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर भावरकोल रोड ग्राम सिकन्दपुर के पास से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से 05 अदद मोटरसाइकिल व 06 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसे कब्जा पुलिस में लेते हुए दोनों अभियुक्तगण 1. विक्की गिरी पुत्र मुन्ना गिरी निवासी आरा गौसगंज पोस्ट आरा थाना टाऊन जिला भोजपुर 2. सरोज इद्रीश पुत्र रौफ इद्रीश निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad