उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
04 सितंबर, 2022:
विंढमगंज सोनभद्र/थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक अचेत हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे युवक अरुण यादव पुत्र स्व0 कुसमल यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम निवासी केवाल सरकारी गल्ला की दुकान से राशन लेकर अपने घर जा रहा था।
घर से पचास कदम पीछे पहुँचते ही तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। अचेतावस्था में केवाल प्रधान दिनेश यादव ने अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि युवक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया है। युवक की स्थिति सामान्य है। जिसका इलाज दुद्धी सीएचसी में हो रहा है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad