नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
31 अगस्त 2022:
बलिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता एवं स्वर्णकार संघ के नगर महामंत्री रवि सोनी के नेतृत्व में शहर के वार्ड नं.14यारपुर बेदुआ की सैकड़ों महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा प्रदत राहत सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बाढ़ के कारण शहर के निचला इलाका जलमग्न हो गया है।सबसे भयावह स्थिति बुढ़िया माई क्षेत्र में बिजली सप्लाई बन्द हो जाने से अंधेरा छा गया है और विषैले जीव जन्तु का खतरा मण्डराने लगा है। पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी से बाढ़ राहत सामग्री के साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल रखने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में रवि सोनी, जुलेखा विमला प्रेमा आशा सपना कुंज बिहारी साहनी विद्यासागर जुबेदा इला कुरैशी बबलू वर्मा किरण कलावती सुनीता सरस्वती शबनम किशोरी मंजू विमल के इलावा सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad