बरामद शराब की कीमत लगभग 09 लाख, बरामद पिकअप की कीमत लगभग 10 लाख
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
30 अगस्त 2022:
दिनांक 29.08.2022 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध व अपराधियो व अवैध शराब बिक्री व परिवहन तथा स्मैक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीओ बैरिया के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष दोकटी रोहन राकेश सिंह मय हमराह कां0 इन्द्र कुमार का0 नित्यानन्द का0 सूरज यादव मय वाहन सरकारी सूमो गोल्ड नं0 UP60G0352 मय चालक कां0 राहुल कुमार यादव तथा उ0नि0 श्री अखिलेश यादव मय हमराह का0 ज्योतिष यादव , उ0नि0 श्री वरुण कुमार राकेश मय हमराह का0 रिंकू गुप्ता व उ0नि0 श्री परमानन्द त्रिपाठी मय हमराय का0 हरिओम रावत के साथ उपरोक्त अभियान के तहत देखभाल क्षेत्र,रात्रि गश्त में मामूर होकर कृष्णानगर ढाला पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि पिकअप बोलेरो जिसपर आगे वाहन संख्या BR02 A3236 तथा पीछे वाहन संख्या BR02A3439 लिखा है जो अवैध अंग्रेजी शराब से भरी हुई है ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर एक पिकअप पर लदा हुआ 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM टेट्रा पैक व रायल स्टेज कुल शराब की मात्रा 1386 लीटर बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 09 लाख रू0 व वाहन की कीमत लगभग 10 लाख रू0 है । जिसके सम्बन्ध में थाना दोकटी पर मु0अ0सं0 135/2022 धारा 34,420,467,468,471 भादवि0 व 60,63,72 आबकारी अधिनियम बनाम वाहन संख्या BR02A3236 का चालक नाम पता आकाश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बैजूटोला थाना रिविलगंज जिला छपरा बिहार व विनोद कुमार पुत्र बिहारी महतो निवासी ग्राम फरीदपुरा थाना तरया जिला सारन बिहार के पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 135/2022 धारा 34,420,467,468,471 भादवि0 व 60,63,72 आबकारी अधिनियम थाना दोकटी, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त- - आकाश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बैजूटोला थाना रिविलगंज जिला छपरा बिहार (चालक)
- विनोद कुमार पुत्र बिहारी महतो निवासी ग्राम फरीदपुरा थाना तरया जिला सारन बिहार
बरामदगी- - 01 अदद बोलेरो पिकअप संख्या BR02A3236 कीमती लगभग 10 लाख रूपये
- 150 पेटी 8PM मे कुल 7200 शीशी में कुल 1296 लीटर
- 05 पेटी रायल स्टेज 120 बोतल प्रत्येक 375 ML कुल 45 लीटर
- 05 पेटी रायल स्टेज 60 बोतल प्रत्येक 750 ML कुल 45 लीटर
- कुल 160 पेटी मे 1386 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
- 02 अदद नाजायज चाकू (सम्पूर्ण बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 09 लाख रू0) #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad