नवलजी-बलिया
दिनांक -27/08/22
बलिया गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रहा है जहां बलिया शहर से सटे निचले इलाके के निहोरा नगर कालोनी में बाढ का पानी घुस गया है। कई घरों के अंदर पानी घुस गया है वहीं बलिया जिलाधिकारी का कहना है।
कि अभी बलिया जनपद में जो गंगा है उनका पानी खतरे के निशान से लगभग दो मीटर ऊपर बह रहा है। सभी बाढ से प्रभावित गांव वालों को ऊचे सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नोटिस दे दिया गया है।
और जो भी बाढ से संबंधित सुविधा है वो सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad