नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
23 अगस्त 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता ।

दिनांक 22.08.2022 को थानाध्यक्ष दुबहड़ श्री अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 श्री जयशंकर राठौर मय फोर्स द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त *सुनील बारी पुत्र शत्रुधन बारी निवासी अखार थाना दुबहड़ बलिय को 1.9 kg नाजायज गाँजा के साथ समय 06.10 बजे अखार चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 115/2022 धारा 8/20 NDPS Act. पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 115/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT थाना दुबहड़ बलिया। #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
