148 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से होगी टीबी रोगियों की खोज
23 से 30 सितम्बर तक जिले में चलेगा यह अभियान
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
23 अगस्त 2022:
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० आनंद कुमार ने बताया की राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान मंगलवार से चलेगा। इस अभियान में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जरिये क्षय रोगियों को चिन्हित कर उपचार शुरू किया जाएगा। यह विशेष अभियान 23 से 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में जनपद के सभी 148 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से 4846 सम्भावित मरीजों का बलगम परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि यह अभियान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलेगा, इन सेंटर पर नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, ट्रीटमेंट, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अभियान में सीएचओ की मुख्य भूमिका रहेगी। एएनएम व आशा टीम बनाकर जनपद के 148 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से क्षय रोगियों की खोज करेंगी। एएनएम व आशा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी। टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका बलगम एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ संकलित सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र में भेजेंगे। जांच में पॉज़िटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को निक्षय पोर्टल पर नोटिफ़ाई कर उन्हें तुरंत उपचार पर रखा जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष सिंह ने बताया की सभी सीएचओ प्रत्येक सप्ताह सम्बंधित एएनएम,आंगनवाड़ी, आशा, आशा संगिनी व क्षेत्र के टीबी विजेता के साथ हेल्थ कैम्प का आयोजन करेंगे। जिसमें सम्भावित क्षयरोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा क्षयरोग के बारे में जाँच, इलाज, निक्षयपोषण योजना के बारे के जागरूकता प्रदान की जाएगी। निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार के दौरान हर माह 500 रुपये उनके खाते में मिलते रहेंगे। जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि जिले में इस समय 2699 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें से 86 एमडीआर टीबी के रोगी हैं | जनवरी 2021 से अब तक कुल 7319 टीबी रोगी नोटिफाई किये जा चुके हैं। 2018 से अभी तक निक्षय पोषण योजना में क्षय रोगियों को 1 करोड़ 99 लाख 35 हजार का भुगतान डीबीटी के द्वारा किया जा चुका है।
क्या होता है क्षय रोग:-
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम को हल्का बुखार आना, वजन कम होना और भूंख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad