नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
22 अगस्त 2022:
बलिया मां के हाथ में राशन कार्ड और बेटे के हाथ में शिकायती पत्र लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे यह वह पीड़ित है जो सरकार के द्वारा दिए जा रहे प्रति माह राशन से वंचित है।
दरअसल पीड़ित शिवजी और बैजंती देवी का आरोप है कि, रसड़ा ब्लॉक अंतर्गत खड्सरा गांव के कोटेदार सुनीता देवी और कोटेदार प्रतिनिधि इंद्रजीत कनौजिया द्वारा हमारे अंत्योदय राशन कार्ड से नाम हटाकर कार्ड के उसी नंबर पर किसी और का नाम चढ़ा दिया गया है।
नतीजन हम सरकार द्वारा मिलने वाले राशन से वंचित है। बताया इसी राशन से हमारा जीवन यापन चलता है। कई बार इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसे लेकर आज जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर पुनः राशन लिस्ट में नाम अंकित करने की अपील की है। और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad