नवलजी-बलिया(यूपी)
दिनांक-20/08/2022
बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिला कारागार मे अमर शहीद सेनानी राजकुमार बाघ के मुर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पुलिस लाइन के मैदान मे सभा स्थल पर पहुंचे जहां अमर शहीद सेनानियों के परिवारों को मंच पर सम्मानित कीये वही भारत माता की जय और वन्दे मातरम के उद्घोष से अपना भाषण शुरु करते हुए कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया था तो इस बलिया में बलिया के महान क्रांतिकारी चित्तू पांडे के नेतृत्व में जो आंदोलन आगे बढ़ता है।
आज उस स्मृतियों को ताजा करने के लिए ही हम लोग एकत्र हुए हैं बलिया पौराणिक स्थल है। एक तरफ से मां गंगा आती हैं एक तरफ से सरजू आती है उसी के तट पर बलिया बसा है जब देश की आजादी की लड़ाई के लिए आवश्यकता पड़ी तो इसी धरती के इसी माटी के लाल मंगल पांडे ने चिंगारी जलाई थी जो अंग्रेज अधिकारियों को जो भारतीयों पर क्रूरता खाते थे उन्हें मार कर देश की आजादी के चिंगारी को बैरकपुर छावनी में जलाने वाले कोई और नहीं था बल्कि इसी बलिया के धरती के लाल महान क्रांतिकारी मंगल पांडे जी थे। और इसीलिए मंगल पांडे जी के धरती पर आकर मैं अभिभूत हूं उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नए भारत के दिशा के निर्माण में कार्य करें हम लोग आज मै अपने साथ मुख्य सचिव को लेकर यहां आया हू क्योंकि मुख्य सचिव बलिया में पढे हैं।
बलिया के बारे में विशेष रूप से जानते है बलिया जेल के बारे में भी जानते है मै चाहूंगा कि बलिया जेल को बलिया शहर से बाहर स्थानांतरित करते हुए यहां पर भव्य स्मारक बने मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो और इसके लिए विस्तृत रूप से कार्य करते हुए आगे योजना को बढाये। वही सदर विधायक दयाशंकर सिंह को कहे कि परिवहन मंत्री यही के है। और परिवहन मंत्री इसीलिए बने है कि बलिया से लखनऊ की दुरी निरंतर कम करते रहे हम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से एक लिंक दे रहे है। जिसकी जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा उसी से बलिया को हम जोडेंगे जिससे दो से ढाई घंटे में लखनऊ पहुंच जाएंगे वही परिवहन मंत्री से कहा कि यहां के बस स्टैंड को एयरपोर्ट जैसा बना दे मै परिवहन मंत्री से कहूंगा बलिया नगर के दायरे को बढ़ाइए बलिया को जल जमाव से मुक्त कराना है। विकास की नई ऊंचाई तक पहुंच करके यहां के लोग विकास के साथ जुड़ कर के जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ जुड़कर के काम कर रहे हैं पुरी भाव के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और सभी जनप्रतिनिधि इस दिशा मे रुचि ले रहे हैं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad