नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 अगस्त 2022:
बलिया कोरोना काल के कारण दो साल बाद शांति पूर्वक मातम का पर्व मुहर्रम सम्पन्न हुआ। दो साल तक मुहर्रम में जुलूस निकालने और अखाड़े के आयोजन पर प्रतिबंध था। वही इस साल शांति पूर्वक मुहर्रम का पर्व सम्पन्न हूए। वही भारी संख्या में पुलिस प्रशासन हर जगह मौजूद रहे।देर रात तक मुहर्रम को लेकर सड़को पर लोगों की भीड़ देखने को मिला।
अखाड़ा के आयोजकों द्वारा शहर के तमाम चौराहों पर खिलाड़ी करतब दिखाते नज़र आये।विभिन्न ईदगाहों से नवमी का जुलूस निकला। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी शामिल हुए। मंगलवार दिन दसमी को यह विशाल जुलूस ईदगाह से उठ कर विभिन्न मार्गाें से होकर कर्बला पर पहुँचा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad