नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 अगस्त 2022:
बलिया में दो पक्षो के आपसी विवाद में जम कर मारपीट का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। दरअसल रेवती थाना अंतर्गत गोपाल नगर में पैसे के लेन देन में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद रंजीत कुमार साहनी बुरी तरह से घायल हो गया।
आनन फानन में जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गयी। इस दौरान मेडिकल कराने जिला अस्पताल दूसरा पक्ष भी पहुचा।जिला अस्प्ताल परिसर में दोनों पक्ष आपस मे दुबारा भिड़ गए ।
जहां पुलिस की मौजूदगी में जम कर मार पीट हुई ।हालांकि पुलिस ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कराया।जिसके बाद एक पक्ष के लोग भाग निकले। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची सीओ सिटी ने हालात का जायजा लिया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad