दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में माहे मोहर्रम का आठवी का जुलूस बहुत हि जोशो खरोस के साथ निकाला गया।जिसमें ताजियादारो ने छोटी ताजिया सहित छोटे बड़े अलम के साथ ढोल तासे के साथ अखाड़िया सहित खिलाड़ियों ने अपना खेल के माध्यम से अपना नजीर पेश किया।
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 अगस्त 2022:
दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर आली जनाब मोहम्मद वैश खलीफा के अध्यक्षता में मोहर्रम की आठवीं की जुलूस निकाला गया। जिसमें ताजियादारो व अखाड़ियादरो ने रात्रि के वक्त अपने अपने चौक पर पूरे विधि विधान के साथ पैग़म्बरे रसूल हजरत इमाम हुसैन व कर्बला में शहीद हुए 12 इमाम सहित 14 मासूम व नवासे रशूल के अहलल खानदान के नाम से फातिया कर बुजुर्गों के नाम बख्सा गया।
पूरी रात सभी चौक पर चहल पहल रही ज्यारत करने वालो का पूरी रात ताता लगा रहा। इसके बाद भोर के वक्त अपने अपने चौक से छोटी ताजिया व निशान साथ अलम लेकर सभी ने नगर में कूच किये।हनुमान मंदिर चौक पर खिलाड़ियों ने लाठी डंडों से हैरत अंगेज वाली सभी ने खेल दिखाया।हजरत इमाम हुसैन का नाम बुलंद होता रहा या अली या हुसैन नारे तकवीर अल्लाहूअकबर नारों से शहर गूंजता रहा खिलाड़ियों ने मातम करते हुए चिन्हित स्थानों पर खेल दिखाते हुए स्थानीय नगर के शाह चौक पर सभी लोगों ने एकत्रित होकर फातिया कराकर अपने अपने चौक के लिए सभी जुलूस लौट गए।आज मुहर्रम की नौंवी तारीख हैं। जो बड़ी ताजिया सहित सिप्पड़,अलम, निशान सभी चौक पर रखी जायेगी।
इस मौके पर जामा मस्जिद के नव निर्वाचित सदर आली जनाब कल्लन खान,कमेटी के सरपरस्त फत्तेह मोहम्मद खान,सचिव शरफराज आलम,मुख्य संरक्षक सेराज खान,कानूनी सलाहकार तबरेज आलम,सैफुल्लाह लाला बाबू,नायब सदर शैख इम्तियाज, अफसर रजा सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी रहे।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने सभी जगहों पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad