नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
05 अगस्त 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिस फोर्स लगाई गई है।
इस क्रम में आज जामा मस्जिद विशुनीपुर बलिया जुमे की नमाज के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे इसमें क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु मोहम्मद फहिम इसके साथ कोतवाली एस एस आई डीके पाठक सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहे जब तक नमाज खत्म नहीं हुआ तब तक पुलिस चारों तरफ चकरमण कर रही थी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad