उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
28 जुलाई 2022:
विंढमगंज /सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मुड़ीसेमर में गांव के ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीणों ने प्रधान के कार्यों से असंतुष्ट होकर खुद से एक आवश्यक बैठक रखा।
जिसमें प्रधान और सेक्रेटरी को भी बुलाया गांव के सदस्य और ग्रामीण लोगों ने प्रधान और सेक्रेटरी से ग्राम सभा में अब तक खुली बैठक नहीं किया गया, के बारे पुछा प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा किए गए हर कार्य में मनमानी एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि योगा टीचर की प्रशिक्षण भर्ती पर भड़के ग्रामीण बनवारी यादव व उपेंद्र व अन्य ग्रामीणों का कहना था। कि बिना लोगों की जानकारी दिए योगा टीचर एवम सहायक सचिव की भर्ती किए प्रधान द्वारा नहीं दी जाती सूचना, पंचायत सचिवालय पर सहायक सचिव न होने पर विनोद पासवान क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा, कि कंप्यूटर ऑपरेटर ना होने के कारण लोगों को परिवार नकल और भी कई आवश्यक कार्य नहीं हो पाता है।
प्रधान प्रतिनिधी सरजू यादव ने बताया कंप्यूटर ऑपरेटर के इस्तीफा देने से काम प्रभावित हुआ जल्द ही होगी नियुक्ति पंचायत भवन के बगल में विधालय में लगे हैंड पंप से गंदा पानी निकलता है बच्चे गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। सियाराम पासवान बनवारी यादव भूपेंद्र ने प्रधान द्वारा किया जा रहा श्मशान घाट रोड का निर्माण को लेकर के भी ऐतराज जताया घटिया मटेरियल से रोड का निर्माण कराना सरासर गलत बताया, लोगों ने राशन समस्या को लेकर के भी प्रश्न किया की ग्रामीणों को खाद्यान्न की कमी के वजह से राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
प्रधान और सेक्रेटरी ने सभी बातो का खंडन किया की योगा टीचर व सहायक सचिव की नियुक्ति को लेकर बताया कि हमने सिस्टम से काम किया है हमने कोई काम सिस्टम के विरुद्ध नही किया। लेकिन ग्रामीणों ने असंतोष प्रधान और सेक्रेटरी के कार्यों से असंतोष जताते हुए कहा कि अगर कार्यवाही ग्राम सभा में कार्य सही ढंग से नहीं हुआ। और सही सही कोई भी कार्य या जानकारी लोगों तक नहीं मिली तो हम लोग आगे संबंधित अधिकारियों तक अपनी बातों को पहुंचाएंगे।वहां उपस्थित लोगों में सेक्रेटरी अरशद व प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान, मनोज पासवान, ललन पासवान, शिवनाथ पासवान, सियाराम पासवान, उपेंद्र, संतोष कुशवाहा, मोती कुशवाहा, दया पासवान, सुखदेव वार्ड सदस्य रामलाल पाल, भगवत प्रसाद, शिवनाथ पासवान, नरेगा सचिव, राजबली,बृज किशोर, अर्जुन कुशवाहा, नीतीश, अमित, देवानंद, विजय कुशवाहा, जगन्नाथ एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad