नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
27 जुलाई 2022:
बलिया दिनांक 26 जून 2022 को कारगिल विजय दिवस शहीद पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में कारगिल युद्ध में शहीद हुए समस्त शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किया गया। व कारगिल युद्ध में शहीद हुए बलिया सिताब दियर का लाल शहीद अवनीश कुमार यादव के पिता श्री शिव जी यादव को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शहीद पार्क में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय अवनीश यादव अमर रहे व कारगिल युद्ध के समस्त शहीद अमर रहे के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा सागर सिंह राहुल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के समस्त योद्धाओं का हम सब भारतवासी आजीवन ऋणी रहेंगे जिन का कर्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया अग्रवाल राजेंद्र कुमार गौतम सज्जन यादव आशु सोनी मंटू मद्धेशिया टुनटुन खरवार भू वाली चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad