नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
24 जुलाई 2022:
बलिया सेन्ट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन उ0प्र0 के 10वें अधिवेशन सिंहासन गेस्ट हाउस राजधानी रोड बलिया में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज ऐसोसिएशन के महासचिव साथी सी०एच० वेंकटाचलम द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2022 को किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में साथी वेंकटाचलम ने सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के गौरवमयी इतिहास बताते हुए कहा कि सेन्ट्रल बैंक देश का पहला स्वदेशी बैंक है।
जिसने राष्ट्रीयकरण के पश्चात देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। इन्होंने मौजूदा केन्द्र सरकार की आम जनता विरोधी, सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी नीतियों की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा जनधन खातों से लेकर मुद्रा लोन, स्ट्रीट वेण्डर लोन जैसी सामाजिक योजनाओं के थोपे जाने पर उनका सफलतम क्रियान्वयन कराने के बावजूद सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा शुद्ध लाभ अर्जित करने के बावजूद केन्द्र की मौजूदा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को आमादा है जिसके प्रतिकूल प्रभाव न केवल इनमें कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर पड़ेगा बल्कि सम्पूर्ण समाज आम जनता के हितों के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा जिसके कारण आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन सरकार की निजीकरण की नीति के विरुद्ध संघर्षरत है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण, बैंकिंग ला रिफार्म का बिल यदि संसद में प्रस्तुत किया जाता है तो एआईबीईए इसके विरुद्ध हड़ताल करेगी।
सेन्ट्रल बैंक के लखनऊ अंचल के फील्ड महाप्रबन्धक जो कि सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित थे. के द्वारा लखनऊ अंचल के बैंक व्यवसाय की प्रवृति का विस्तृत व्यौरा प्रस्तुत करते हुए सभी कर्मचारियों से सजगता से कार्य करने का उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने की अपील के साथ अधिवेशन की सफलता की शुभ कामनाएं दी गयी।सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एआइसीबीइए के महासचिव साथी बी०एस० रामबाबू ने बैंक में लागू की जा रही कर्मचारी / अधिकारी विरोधी नीतियों की भर्त्सना करते हुए आने वाले दिनों में संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नेतृत्व वृन्द- का० रजनीश गुप्ता उप महामंत्री यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन, का० राजेश तिवारी संयुक्त मंत्री, एआईबीओए का० डी० के० सिंह, का० विक्रम सिंह राघव सेन्ट्रल बैंक आफीसर्स यूनियन के लखनऊ एवं आगरा इकाई के महासचिव का एम०एस० भदौरिया वरिष्ट उपाध्यक्ष, सी०बी०एस०ए०
का० के०के० रस्तोगी, महासचिव सीबीएसए ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा की अध्यक्षता का० सी०एम० गौतम अध्यक्ष सीबीएसए, संचालन का० के०एन० उपाध्याय चेयरमैन तथा सभा का स्वागत स्वागत समिति के अध्यक्षका० सी०बी० मिश्रा के स्वागत भाषण द्वारा किया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad