उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 जुलाई 2022:
दुद्धी/ सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज के अंतर्गत अमवार में अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर को वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने धर दबोचा ,वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कनहर नदी से अवैध बालू का लोडिंग कर एक ट्रैक्टर पुनर्वास कालोनी के अंदर अंदर बालू लेकर आ रहा हैl

इतने में सक्रिय हुए वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह सिंह वन कर्मियों के साथ योजनाबद्घ तरीके से ट्रैक्टर की धर पकड़ में निकल गए ,उधर वन क्षेत्राधिकारी की गाड़ी आता देख ट्रैक्टर चालक बालू गिराकर ट्रैक्टर वहीं छोड़ फरार हो गया वहीं बाइक पर सवार चर्चित खननकर्ता भी वहां से रफूचक्कर हो गयाl

रेंजर ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए अन्य चालक की मदद से बघाडू वन रेंज कार्यालय लाकर निरुद्ध कर दिया | टीम में वन चौकीदार नकचेदी राम यादव मौजूद रहें|उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि ट्रैक्टर का स्वामी रामलोचन पुत्र सोनाबच्चा निवासी अमवार का है|उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विभागीय केस दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैl
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
