नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
21 जुलाई 2022:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के उ0नि0 श्री प्रभाकर शुक्ला मय फोर्स द्वारा अभियुक्त 1. सतीश सैनी पुत्र स्व- मुन्ना सैनी निवासी गोठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया 2. संतोष सिहं पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया 3. राजा कुमार गौड़ पुत्र स्व0 राम जनम गौड़ निवासी रतसड़ थाना गडवार जनपद बलिया 4. छोटू उर्फ मेल्हू राजभर पुत्र स्व 0 लाल जी राजभर निवसी रतसड़ थाना गडवार जनपद बलिया को मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक 20.07.2022 को रोडवेज तिराहा बलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व सतीश सैनी के पास 01 अदद नजायज तमचा 315 बोर मय कारतूस व राजाकुमार गौड़ के पास से 01 अदद नजायज चाकू बरामद हुआ। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूछताछ विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तार चारों अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताए कि साहब हम सभी लोग मिलकर गाड़ी चुराकर बेच देते है । इन दो गाड़ियों के अलावा अन्य 05 अदद गाड़ी महुआ स्टैण्ड के पास छिपा कर रखे हुए है जिनको हम लोग आज रात में बेचने ही वाले थे मगर आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया जिनकी निशानदेही पर अन्य 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0- 364/2022 धारा 41सीआरपीसी, 411/420/467/468/471 भादवि व 3/4/25 आर्म एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
- मु0अ0सं0- 365/2022 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना कोतवाली बलिया । (बनाम सतीश सैनी)
- मु0अ0सं0- 366/2022 धारा 4/25 आर्म एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।( बनाम राजा कुमार गौड़)
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- सतीश सैनी पुत्र स्व- मुन्ना सैनी निवासी गोठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
- संतोष सिहं पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया
- राजा कुमार गौड़ पुत्र स्व0 राम जनम गौड़ निवासी रतसड़ थाना गडवार जनपद बलिया
- छोटू उर्फ मेल्हू राजभर पुत्र स्व 0 लाल जी राजभर निवसी रतसड़ थाना गडवार जनपद बलिया
बरामदगीः-
(1) 07 अदद मोटर साइकिल चोरी की
(2) 01 अदद तमंचा 315 बोर
(3) 01 अदद कारतूस 315 बोर
(4) 01 अदद नजायज चाकू #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
