26 में से 22 शौचालय मिले अधूरे 2 धरातल पर ही नहीं
जांच टीम ने खोदाई करवा कर देखा जमीनी हकीकत
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जुलाई 2022:
विंढमगंज/ सोनभद्र| फुलवार में शौचालय घोटाले की शिकायत पर सीडीओ द्वारा जांच हेतु गठित तीन सदस्यीय टीम आज दोपहर फुलवार गांव में शौचालयों की जमीनी हकीकत जानने पहुँची|

टीम में शामिल एडीओ कॉपरेटिव ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व अवर अभियंता ने इस दौरान कुल 26 शौचालयों की जांच की जिसमें 22 शौचालय अधूरे मिले वहीं 2 धरातल पर बने नहीं मिले|

जांच टीम ने बताया कि यहां बड़े पैमाने पर शौचालय में कमी मिल रहा है अभी 26 शौचालय जांच किया गया है कल मीटिंग है कल के बाद पुनः ग्राम पंचायत में बने सभी शौचालय का जांच शुरू किया जाएगा|

आज राजकुमार गुप्ता,श्यामसुंदर गुप्ता,महेन्द्र कुशवाहा,सुरेश घसिया,माधो घसिया,साधो घसिया,बालकाण्ड गुप्ता,मिना देवी,द्वारिका,विश्वनाथ,माता प्रसाद,रवि कुमार ,राजकुमार चेरो ,सहित दर्जनों लाभार्थियों का शौचालय जांच किया गया है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
