• पखवाड़े का लाभ उठाएं आयुष्मान कार्ड बनवाएं – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
• जनपद में 20 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
09 जुलाई 2022:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयंत कुमार ने बताया कि जनपद में अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो गया है। यह पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़ा के तहत शत-प्रतिशत अन्त्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश शासन की ओर से जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य़ एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पत्र के अनुपालन में सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के तहत राशन दुकानों सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। कोटेदार को प्रेरित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। शिविर की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव, वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को शिविर स्थल के संबंध में जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड शिविर में ले जाना अनिवार्य है।
जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदारों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाने में लाभार्थियों की सहायता करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है,वह शिविर में जाकर अपने कार्ड जरूर बनवा लें। तथा यह भी बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि योजना को सफल बनाने के लिए अंत्योदय लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ विजय यादव ने बताया कि आशा एवं आरोग्य मित्रों को प्रोत्साहन राशि, लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए शिविर में लाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लक्षित परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पांच रुपये तथा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार दस रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को योजना से आबद्ध निजी व सरकारी अस्पताल में प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के उपचार की नि:शुल्क सुविधा मिलती है।
जनपद में अन्त्योदय योजना के 101686 परिवार हैं, जिसमें 23382 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
क्या कहा लाभार्थियों ने:-
1- सुमित्रा देवी, निवासी बड़ागांव ने बताया कि बार-बार इलाज कराने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। जब मुझे अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनने की सूचना प्राप्त हुई तो मुझे खुशी का ठिकाना न रहा। 2-मंजू ,निवासी बेदुआ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से मैं काफी प्रसन्न हूं, और सरकार का धन्यवाद करती हूं ।आयुष्मान कार्ड बन जाने सेप्राइवेटअस्पताल में भी चिकित्सकीय सुविधाएं मुझे नि:शुल्क प्राप्त होंगी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad