उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
05 जुलाई 2022:
दुद्धी/सोनभद्र।आज दिन मंगलवार को दुद्धी कोतवाली परिसर में आगामी 10 जुलाई के होने वाली बकरीद व कावर यात्रा,त्योहार को लेकर दुद्धी तहसीलदार वृजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गई।साथ मे दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।जिसमे मुख्य रूप से बकरीद की नमाज को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें मुस्लिम समाज से आये हुए लोगो ने बताया कि अगर बारिश हुई तो जामा मस्जिद और गर्ल्स कालेज मल्देवा में नमाज अदा की जायेगी इस दौरान लोगो ने साफ सफाई व बिजली पानी व्यस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से सही करने की मांग की गई।वही जामा मस्जिद के सचिव फत्तेह मोहम्मद खान ने कहा कि मौसम साफ रहने पर ईदगाह में समय 7:30 बजे व जामा मस्जिद दुद्धी में 8 बजे नमाज अदा करने की बात कहि।इस मौके पर फत्तेह मोहम्मद खान,राफे खान,सरफराज शाह,मोहम्मद काशिम,अलीमुद्दीन सेराजी, व कन्हैया अग्रहरि,कृपा शंकर अग्रहरि,प्रेम नारायण सिंह,सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौके पर उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad