डीसीएफ परिसर में किया गया वृक्षारोपण
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
05 जुलाई 2022:
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत डीसीएफ परिसर में वृक्षारोपण कर नीम व सागौन के पौधे लगा कर यह सन्देश देने का कार्य किया गया।
कि भारत वर्ष के प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण करने का कार्य करें और उनको संरक्षित करने का भी कार्य करे जिससे वातावरण सन्तुलित रहे। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि व अपर जिला सहकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने डीसीएफ परिसर में वृक्षारोपण के अवसर पर संयुक्त रूप से कहा कि दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड दुद्धी व अन्य समितियों पर 500 पौधे लगाए जाएंगे और उनको संरक्षित भी किया जाएगा।
पर्यावरण को सन्तुलित रखने के दृष्टिकोण से पौधों को लगाया जाना हमारी जिम्मेदारी है , हमसभी लोग जिम्मेदारी ले कि एक एक व्यक्ति एक एक पौधा अवश्य लगाए और उनको संरक्षित करे। इस अवसर पर दशरथ जायसवाल, अरुण यादव, सुरेश यादव, सोनू जायसवाल, मनीष कुमार उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad