जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 जुलाई 2022:
विंढमगंज/सोनभद्र।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वन महोत्सव कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाये जाने को लेकर आज जिला पंचायत सदस्य विंढमगंज आशा पनिका व ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश कुमार यादव द्वारा मंगलवार को बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमे औषधिय फलदार छायादार पौधों नीम, बेल, आम ,इमली, करवन, सीसम, सागवन, जामुन सहित अन्य प्रजातियों के आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में वृक्षारोपण किया। इस समय पूरे जिले में वृक्षारोपण सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।
उस क्रम में आज फुलवार के इस पावन धरती पर वृक्षारोपण कर, उसे संरक्षित करने के लिये संकल्प लिया गया। उन्होंने रोपित पौधों की सुरक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि जब ये पौधे बड़े होकर हमें शीतलता प्रदान करेंगी तब इन पौधों की छांव अपने प्रिय सभी लोगो की याद दिलाती रहेगी।ग्राम प्रधान ने कहा कि बृक्ष प्राणवायु आक्सीजन प्रदान करती हैं पौधरोपण से पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में हम सब की पहल निश्चित रूप से सार्थक साबित होगा।
उन्होंने सभी ग्रामवासियों को चढ़ बढ़ के बृक्षारोपण करने का आवाहन किया।इस दौरान राधेश्याम पनिका,रमेश चंद पूर्व प्रधान, महेंद्र हलवाई,रामप्यारे यादव,गंगा कन्नौजिया, सूरजदेव,दसई यादव,उपेंद्र श्रीवास्तव, रोजग़ार सेवक रागिनी देवी व कृषि विभाग के कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad