उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
30 जून 2022:
दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर रोड से आश्रम मोड़ तक फर्जी परमिट बालू लदे ट्रकों को बेचे जाने की शिकायत व बिना परमिट के ट्रकों के परिचालन को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने आज 3 बजे भोर में बिना परमिट ओवरलोड बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को जांच के दौरान पकड़ लिया।और दोनों ट्रकों को कृषि मंडी परिसर खड़ा कराते हुए कोतवाली दुद्धी को सुपुर्दगी देते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि दुद्धी – आश्रम मार्ग पर रामनगर रेलवे गेट के समीप आश्रम की ओर बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रकों की 3 भोर बजे भोर में रेंडम जांच की तो दोनों ट्रकों के चालक एमएम11 ( परमिट) नहीं दिखा सकें वहीं ट्रकों पर बालू भी क्षमता से अधिक लोड थी।
दोनों वाहनों को सीज करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है |सूत्रों ने बताया कि सीओ की कार्रवाई से बिना परमिट के बालू लदे ट्रकों को पास करा रहे पासर मौक़े से फरार हो गए जो प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों को फर्जी परमिट रास्ते मे उपलब्ध करा कर उसे पास करा रहे है।
लेकिन कल दो ट्रकों को पास कराने में उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके बता दे कि पकड़े गए कृषि मंडी में खड़ी दोनों ट्रकों में से एक ट्रक पर गाड़ी का नम्बर प्लेट से नम्बर भी मिटा हुआ था जिस पर UP63AT24_6 वहीं दूसरा ट्रक संख्या UP67T7875 अंकित है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad