उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
27 जून 2022:
पंद्रह महिलाओं के संयोजक समिति आगामी सम्मेलन में कमेटी का करेगी गठन दुद्धी सोनभद्र सिविल बार सभा कक्ष में रसोईया संघ की बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से रसोईया संघ को भंग किया गया

आगामी दिनों में बड़े सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से रसोईया संघ का गठन किया जाएगा, रसोईया संघ की बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के अध्यक्ष ममता मौर्य नें कहा जहां एक ओर सरकार नारी सशक्तिकरण की बात कर रही है वहां रसोईया को दैनिक मजदूरी के बराबर मानदेय नहीं मील रहा जो चिंता का विषय है l

मुख्य वक्ता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व रसोईया संघ को हर संभव मदद प्रदान किया जाएगा l बैठक की अध्यक्षता उषा साहू द्वारा किया गया l इस मौके पर फूलवीना, चिंता देवी,गायत्री,सुख देवी,ज्योति, श्यामा, रीता, फूलवंति,मनमही,कबूतरी देवी, आदि सैकड़ों रसोईया उपस्थित रही l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
