नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
27 जून 2022:
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे से मुक्ति दिलाना
जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों तथा समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक, नशीले पदार्थों का सेवन न करने की दिलायी गयी शपथ ।
भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान वर्ष 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश में मादक पदार्थों की उत्पादन की रोकथाम करना, साथ ही देश की आबादी के बड़े भाग को नशे की प्रवृति से बचाना है।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.06.2022 को जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया ।
सिओ सिटी श्रीमती प्रीती त्रिपाठी द्वारा SHO कोतवाली श्री प्रवीण सिंह व यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि स्थानों पर जाकर लोगो जागरूक करते हुए नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी ।
क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात श्री शिवराम कुशवाहा द्वारा थाना फेफना पुलिस टीम के साथ फेफना तिराहे पर गोष्ठी कर लोगो जागरूक किया गया इसके पश्चात थाना फेफना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली गयी ।
इसी प्रकार थाना सिकन्दरपुर में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री भूषण वर्मा द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए शपथ दिलाय़ी गयी । थाना बैरिया, खेजुरी, मनियर, बांसडीह, बांसडीह रोड, गड़वार, दुबहड़, दोकटी, नगरा, नरही, उभांव,रसड़ा जनपद के समस्त थानों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील करते हुए शपथ दिलायी गयी ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad