जिम्मेदारों के मिलीभगत से सफाईकर्मी कर रहे मौज,साहब मौन
सरकार के स्वक्छ भारत के सपना को सफाईकर्मी दिखा रहे पतीला
आखिर सफाईकर्मी के पेरोल पर आँख बंद करके जिम्मेदार क्यो कर देते है हस्ताक्षर
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
15 जून 2022:
विंढमगंज।सोनभद्र ।दुद्धी विकास खंड के ग्राम पंचायत महुली बस स्टैंड पर बना यात्री सेड में कूड़ा का अंबार लगा हुआ है। लेकिन तप्ति धूप से बचने के लिये लोग उसी कूड़ा घर मे ठहरने को मजबूर है जो बड़ी बीमारी की दावत दी रहा है।
सफाई कर्मी चट्टी चौराहा पर बैठ कर मौज करते हैं। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे आक्रोशित स्थानीय युवा,यात्री व बैंक पर दूर दराज से आय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में मौजूद रसफाई कर्मी की घोर लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान पूर्व में भी कई बार अवगत कराया है परंतु नही संबंधित अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं।
और ना ही सफाई कर्मी इलाके में जमे कूड़े करकट को फेंकने व झाड़ू लगाने का काम करते हैं जिसका परिणाम है की लोग तरह तरह के बीमारी का शिकार हो रहे है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने सेलफोन पर बताया कि ग्राम पंचायत में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। अगर सार्वजनिक स्थल पर गंदगी हैं तो सफाईकर्मी की लापरवाही हैं तत्काल साफ करवाते हैं।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad