उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
15 जून 2022:
दुद्धी/सोनभद्र।बिजली के समस्या को देखते हुए तहसील दिवस पर आए जिलाधिकारी को दुद्धी नगर सहित क्षेत्र के लोगो द्वारा भयंकर बिरोध का सामना करना पड़ा था,जिससे जिलाधिकारी सख्त तेवर में यह आदेश किये की बिजली विभाग के एसडीओ जिसकी नियुक्ति दुद्धी तहसील मुख्यालय पर हैं वे यहां निवास कर बिजली समस्या का निदान करते हुए क्षेत्र के आम जनता को राहत दिलाने का कार्य करें तथा उप जिलाधिकारी दुद्धी को यह निर्देश जारी किए थे कि एसडीओ दुद्धी में निवास करते हैं कि नही इसकी रिपोर्टिंग हेतु आदेशित किये थे।मगर एसडीओ बिजली विभाग आज तक दुद्धी तहसील मुख्यालय पर निवास नही रहते हैं।तथा जिलाधिकारी के आदेश का ठेंगा दिखा रहे हैं।
दुद्धी भाजपा मण्डल मंत्री गोरख अग्रहरि ने कहा बिजली विभाग के जेई भी दुद्धी में निवास करना अपने सम्मान के खिलाफ मानते हैं।कई बार जनप्रतिनिधियों ने बिजली के एसडीओ व जेई का निवास दुद्धी में कराये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन व धरना तक दिये हैं।
विभागिय सूत्रों के माने तो न्यू दुद्धी के ब्रेकर व रिले लगभग 15 दिनों से खराब चल रही हैं आला अधिकारियों के कहने पर आना कानी करते नजर आ रहे हैं।
बिजली बिभाग के अधिकारियों द्वारा 33 केबीए के लाइन को गैर कानूनी ढंग से कटिया लगाकर दुद्धी में सप्लाई दी जा रही हैं जो उचित नही हैं।बीती रात को दुद्धी नगर सहित क्षेत्र के कई गांव अंधेरे में डूबा हुआ है इसकी जानकारी सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों को न होना उनकी लापरवाही साबित हो रहा हैं।श्री अग्रहरि ने यह भी कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों को तत्काल हटाये जाने की मांग की हैं। आम जनता ने यह भी कहा हैं कि यदि बिजली विभाग के एसडीओ व जेई दुद्धी तहसील मुख्यालय पर निवास नही करेंगे तो धरने पर बैठने का रणनीति बनाई जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी बिजली विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों का होगा।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad