नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 जून 2022:
चितबड़ागांव (बलिया) : गुरुवार देर रात तक चले तमसा तट पर गंगा आरती आयोजन में तमसा नदी असंख्य दीपों से आलोकित हुई और हजारों पुण्य कर्म के हकदार बने।
काशी नगरी से आये विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार व प्रयागराज से पहुचें विश्व विख्यात तरुण चोपड़ा ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश पूजन, ‘नाग नथैया, बरसाने की होली, मां काली की झांकी व भोले शिव की भष्म मसाल होली जैसे मनोहारी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।नगर के भाजपा नेता अमरजीत सिंह द्वारा आयोजित गंगा आरती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का अंगवस्त्रम् और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यक्रम से सामान्य लोगों के मन में हमारी आस्था से जुड़ी जीवन दायिनी नदियों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भाव पैदा होगा। उन्होंने प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन किये जाने का आह्वान किया। देर रात चले कार्यक्रम के आयोजन की सफलता पर भाजपा नेता अमरजीत सिंह ने अपनी सैकड़ों की संख्या में लगीं टीम को भी अंगवस्त्रों से सम्मानित किया। गत वर्ष इसी स्थल पर हुए आयोजन में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने टोंस नदी पर पक्का पुल निर्माण कराये जाने की घोषणा की थी, जिसका तेजी से निर्माण चल रहा है।
इस अवसर पर बृजकुमार सिंह पूर्व चेयरमैन, शशिकला तिवारी, गोपाल जी, सुमन सिंह, प्रकाश सिंह, सोनू तिवारी, अभिषेक तिवारी, मनीष तिवारी आदि की उपस्थिति रही। मंच के संचालक नगर निवासी मंच संचालन में विश्व सिद्धिधारक विजय बहादुर सिंह ने किया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #gangaaarti #uttarpradesh #ahmedabad