नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 जून 2022:
बलिया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० नीरजा सिंह ने पर्यावरण संरक्षण एवं औषधीय पौधों के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्राएँ एवं पूर्व छात्राओं ने मिलकर विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #balliab#pgcollegeworldenvironmentday #uttarpradesh #ahmedabad