उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 जून 2022:
सायं 5:47 से अनवरत चक्का जाम जारी दुद्धी सोनभद्र नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार तीसरा दिन से बिजली व पानी सप्लाई ठप्प होने से आक्रोशित नगर के नागरिकों ने एनएच तहसील के सामने जाम कर दिया, सायं 5:47 पर लाइन व पानी ना मिल पाने के वजह से दुद्धी नगर के लोग आज सड़क पर उतर आए है राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कियाl
दुद्धी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह नें जाम कर रहे लोगों को समझाया बुझाया अंकिता 6:40 सायं पर आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया l समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी और ना ही दुद्धी में कई दिनों से पीने का पानी मिल पा रहा जिससे लोग आक्रोशित हैं l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad