उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
31 May 2022:
(दुद्धी)सोनभद्र- 40 से 45 डिग्री का तापमान का दंश झेल रहे नगर पंचायत दुद्धी के लोगो को पानी की आपूर्ति नही हो पा रही हैं जबकि इसके लिए फण्ड भी नगर पंचायत के पास है , एक तो बिजली नही दूसरी तरफ पानी भी नहीं मिले तो और समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी निष्क्रिय पड़े हुए हैं उनको जनता से कोई मतलब नहीं है । “एक तो करेला,दूजे नीम चढ़ा ” वाली कहानी चरितार्थ हो रही हैं।
डीजल की उपलब्धता होने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं । भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि, सभासद धनञ्जय रावत, नीरज शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी दुद्धी की जनता को पानी की आपूर्ति करने में अक्षम है।
ऐसे लोगों को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।।डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी, विकास अग्रहरि, मोनू सिंह, कुन्दन कुमार, मनीष जायसवाल ने भी कहा कि नगर पंचायत शाम तक पानी की आपूर्ति करे अन्यथा जनता आन्दोलित होकर सड़क पर उतर सकती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad