नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
26 मई 2022
शासन के निर्देशानुसार पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत वेंडर्स को डिजिटली लेनदेन का प्रशिक्षण कराए जाने एवं qr-code उपलब्ध कराने हेतु जिला नगरीय विकास अभिकरण , डूडा , नगर पालिका परिषद बलिया एवं प्रशिक्षण हेतु शासन द्वारा मॉडल नोडल बैंक एचडीएफसी बैंक के सामंजस्य से आज दिनांक 25 मई 2022 को शहर के पटरी व्यवसायियों को डिजिटली लेनदेन से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया साथ ही जिस पटरी व्यवसाई के पास क्यूआर कोड नहीं था उन्हें संबंधित बैंक द्वारा क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया ।
बता दें कि पटरी व्यवसायियों को क्यूआर कोड के माध्यम से प्रथम 50 ट्रांजैक्शन पर ₹50 , द्वितीय 50 ट्रांजैक्शन पर ₹25 , तथा तृतीय 100 ट्रांजैक्शन पर ₹25 मिलना है , इस प्रकार कुल 200 ट्रांजैक्शन प्रतिमाह करने पर ₹100 की छूट इस प्रकार प्रतिवर्ष ₹1200 की छूट प्रत्येक पटरी व्यवसाई को मिलेगी यदि वह डिजिटल ट्रांजेक्शन करेगा ।
उक्त प्रशिक्षण में डूडा बलिया के प्रबंधक विनय कुमार गौतम ,सी०ओ० विनोद कुमार सिंह , नगर पालिका परिषद बलिया के राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह,कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश भारती/कौटिल्य गुप्ता व प्रदीप कुमार एवं बैंक के प्रशिक्षण प्रदाता , तथा पटरी संघ के प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता , बिट्टू पटेल मौजूद रहे। उक्त प्रशिक्षण में कुल 120 पटरी व्यवसायियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया एवं कुल 105 पटरी व्यवसायियों को qr-code उपलब्ध कराया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #qr-code #ballia #uttarpradesh #ahmedabad