नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश) 15 May 2022:
बलिया ब्लाक संसाधन केंद्र मुरली छपरा पर शनिवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना का सोशल ऑडिट वर्ष 2020-21 के अंतर्गत जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें गिरी विकास अध्ययन संस्थान लखनऊ के डॉ आरके जायसवाल सीनियर सोशल ऑडिटर, सुग्रीव कुमार ऑडिटर, उमेश कुमार सिंह सहायक आडिटर, जिला समन्वयक (एमडीएम) अजित पाठक एवं खण्ड शिक्षाधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने प्रतिभाग किया। खण्ड शिक्षाधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा कि कैसे विद्यालय की व्यवस्था सुधरेगी। इसके लिए हमें हर प्रयास करना आवश्यक है।
उन्होंने विद्यालय प्रबन्ध समिति, ग्राम प्रधान, कोटेदार व स्वयं सहायता समूह से आह्वान किया, ताकि व्यवस्था सुधरे। आडिट करने आये सभी अधिकारियों का बीआरसी मुरली छ्परा पर अंगवस्त्रम व फूल माला से स्वागत किया गया। वहीं, शिक्षा क्षेत्र के सभी सोशल ऑडिट वाले 10 विद्यालयों के प्रभारी और उनके रसोइया, मां समूह के अध्यक्ष, स्वयं सहायता समूह के सदस्य/अध्यक्ष, ग्राम प्रधान एवं कोटेदार उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अजय तिवारी, श्रीकान्त सिंह, प्रमोद सिंह, नीरज कुमार सिंह, प्रेम शंकर पाठक, तरुण दूबे, अंजनी पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, आनन्द, रोहित आदि मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad