नवलजी, बलिया, (उत्तरप्रदेश), 12 मई 2022
गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है। गर्मी के बीच यह शरीर की रोग – प्रतिरोधक क्षमता को भी प्रभावित करता है। पाचन और त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ ही मौसमी फ्लू और संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में रोगों के नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने आमजन से गर्मी को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है। इस मौसम में आप सतर्क रहकर ही सुरक्षित रह सकते हैं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार पाण्डेय का।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में कई तरह की बीमारियों से पीड़ित रोगियों की तादाद का क्रम भी बढ़ने लगा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। गर्मी के इस मौसम में हीट स्ट्रोक, डायरिया, उल्टी, पीलिया, टाइफाइड, वायरल फीवर, आँखो का लाल होना, त्वचा में जलन होना आदि इस तरह के बीमारियां होती है। इन सब से बचने के लिए लोगों को कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति में इन बीमारियों के लक्षण नजर आयें तो शीघ्र ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाना चाहिए और चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की सलाह लेकर उपचार करना चाहिए।
एहतियात ही बड़ा बचाव:-
एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ॰ जिआउल हुदा ने बताया कि लोगों को घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकलना चाहिए और थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहना चाहिए। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती। शुद्ध व ताजा भोजन का प्रयोग करने के अलावा भोजन बनने के तीन घंटे बाद बचे हुये भोजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बाजार में खुले में रखे हुए खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, पूरे शरीर को ढँककर ही घर से निकलें, इसके साथ ही धूप के चश्मे का प्रयोग अवश्य करें।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #balliaheatstroke #ballia #uttarpradesh #ahmedabad