नवलजी, बलिया, (उत्तरप्रदेश) 07 May 2022:
मौत को दावत देती सड़को पर बेलगाम चल रही अनगिनत गाड़िया। प्रशासन के नाक के नीचे अनहोनी घटनाओं को दावत देते दिख रही है। गाड़ियों की ये लम्बी कतार शहर के कदम चौराहे की है और इसी चौराहे पर मौजूद है यूपी पुलिस की स्थानीय पुलिस चौकी। दरअसल आज हिन्दू धर्म मे मुंडन संस्कार के लिए शुभ दिन है नतीजन दूर-दराज से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टेम्पू,ट्रेक्टर,मिनी बस, मैजिक के ऊपर बेअन्दाज सवार होकर मुंडन संस्कार के आयोजन में पहुंच रहे है यही नही बिना परमिशन वाले मैजिक और ट्रेक्टर पर डीजे और लाउड स्पीकर भी लगाए गए है, साथ ही एक बाइक पर चार-चार लोग सवार होकर मुंडन संस्कार के आयोजन में गंगा घाट पहुंच रहे है।
सबसे बड़ी बात जहां एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकारों की एक बार फिर नींद उड़ा रही है वही दूसरी तरफ बलिया का ये नजारा चौकाने वाला है। गंगा घाट को जाने वाले सभी रास्ते खतरनाक है लेकिन न तो पुलिस लगाम लगा पा रही है न ही कोई कार्रवाई कर रही है। ओवर लोड हो कर गाड़िया सड़कों पर न केवल रेंग रही है बल्कि सड़के पूरी तरह से जाम हो चुकी है नतीजन इन रास्तों में पड़ने वाले स्कूलों को भी बंद करना स्कूल प्रशासन की मजबूरी बन गयी है।
मजेदार बात ये है कि किसी प्रकार के चुनाव के दौरान ख़ास कर ग्रामीण इलाकों के लोगो को अपना मतदान देने के लिए जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चलाती है।और जिले के उच्च अधिकारी स्वयं जाकर ग्रामीणों को घण्टो जागरूक करते है। क्यों कि बात शासन सत्ता से जुड़ी होती है लेकिन जब ऐसे मामले सामने आते है तो जिला प्रशासन उन्ही ग्रामीणों को जागरूक करने के बजाए कागजों पर कोरम पूरा कर तमाशबीनों की तरह तमाशबीन बन जाती है। नतीजन न बलिया को अब तक जाम के झाम से मुक्ति मिल सका और न ही अनहोनी घटनाओं को लगाम लगा सकी है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #baliya #uttarpradesh #ahmedabad