उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:08 April 2022:
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र में चैती छठ का पर्व विधिवत पूजा पाठ कर मनाया गया। जिसकी शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई है।
व्रती श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के कनहर नदी, ठेमा, लौआ नदी, तालाब व निजी कुंआ के किनारे पहुंच कर सूर्य को अर्घ्य दिया और मनोकामाना पूरी होने का व्रत किया। शुक्रवार को तड़के सुबह ही सूर्य देवता को अर्घ्य देने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इसी के साथ अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व संपन्न हो गया। छठ घाट पर ब्रतधारी महिलाओं ने नगरवासियों को प्रसाद वितरण भी किया
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad