उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:06 April 2022:
6 अप्रैल, बुधवार को बीआरसी दुद्धी में एसएमसी अध्यक्षों व प्रधानाध्यापकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की।
उन्होंने कहा कि सफल विद्यालय संचालन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का सक्रिय भागीदारी रहना अति आवश्यक है।विद्यालय का भौतिक परिवेश, बच्चों का नामंकन,ठहराव, एमडीएम की गुणवत्ता आदि सभी विषयों पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व अध्यक्षों का सहयोग परमावश्यक है।मास्टर ट्रेनर केआरपी रामरक्षा,अविनाश गुप्ता एवम प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय जैसी आदर्श संस्था को गतिमान करने के लिए शिक्षकों के साथ ही ग्रामवासियों का सहयोग भी नितांत आवश्यक है।
इसके लिए ही एसएमसी का गठन होता है ताकि ग्राम के गणमान्य नागरिक भी विद्यालय के क्रियाकलापों से सीधे रूप जुड़े रहें। एसएमसी सदस्यों व अध्यक्ष का यह नैतिक दायित्व है कि गांव के कमजोर तबके के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे।आगे मास्टर ट्रेनरों ने बारी बारी से प्रशिक्षण का क्रम जारी रखा।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद, जयंत त्रिपाठी,भोलानाथ,हृदयनारायण गिरी,अशोक पाल,मधु रानी मसीह,शगुफ्ता,प्रियंशा यादव आदि उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad