उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 20-03-2022:
सायंकाल से देर रात्रि तक लजीज घरों पकवानों का लोगों ने लुफ्त उठायाl दुद्धी सोनभद्र रंगोत्सव का पवित्र पावन त्यौहार होली को गिले-शिकवे भूलकर शानदार तरीके से मनाया गयाl
दोपहर धूल उड़ने के पूर्व हीं लोग रंगों में सराबोर दिखें,कई परिवार के लोग दोपहर गृह देवता के पूजन के बाद रंग खेलने का कार्य परंपरागत तरीके से खेला गया, चौराहों पर डीजे की धुन पर जमकर नाचे लोग, ऐसा लग रहा था त्यौहार सिर चढ़कर बोल रहा हैंl
रंगों का त्यौहार होली दोपहर तक चला तत्पश्चात सायंकॉल में अबीर गुलाल उमंग उल्लास के साथ त्यौहार कई गुना बढ़ गया। संकट मोचन मंदिर चौराहे पर सनातन परंपरा का हिंदू जनमानस बच्चे बूढ़े जवान सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं ज्ञापित की, सायंकाल उपरांत घरों में लजीज पकवानों की जमकर धूम रही अपने शुभचिंतकों के घर लोगों का आना जाना रहा।
घरों में महिलाओं माताओं बहनों द्वारा भी जमकर अबीर गुलाल के साथ पकवान बनाने की कमान अपने हाथों में ले रखी थी, इस प्रकार शानदार आपसी भाईचारा और सौहार्द के बीच में मना होली का त्यौहार एडिशनल एसपी नक्सल सोनभद्र,, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी, वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक इनामुल हक, संदीप कुमार राय, सोहित पुलिस एवं पीएसी के जवान सतर्कता पूर्वक शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चक्रमण करते रहे।