नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 15 मार्च 2022:
बलिया आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी महोदय बलिया के आदेश के क्रम में होली त्यौहार के दृष्टीगत 15 मार्च2022 को खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रीरामपुर दुबहड़ थाना के अन्तर्गत स्थित खोवा प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया तथा 3 प्रतिष्ठानों से विक्रय हेतु प्रदर्शित बाजार से कुल 05 नमूने लिये गये। उक्त नमूनों में से 03 नमूना खोवा का तथा 01 नमूना छेने की मिठाई व 01 नमूना लाल मोहन का मिलावट होनें का संदेह हुआ जिसके आधार जाँच हेतु संग्रहीत किया गया ।
तत्पश्चात छापेमार दल बैरिया पहुंचा तथा उप जिलाधिकारी बैरिया के निर्देश पर पुलिस के सहयोग से बैरिया बाजार से 02 खोया, 01 – 01 बेसन व मैदा, 01 छेने की मिठाई तथा 01 रिफाइन तेल का नमूना जाँच हेतु लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संदूषित मिठाइयों को नष्ट कराया तथा प्रतिष्ठान को साफ सफाई में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी किया। विभाग की कार्यवाही से मिलावट करने वालों में हड़कम्प मच गया व क्षेत्र की दुकाने बंद हो गई।
अभिहित अधिकारी ने यह भी बताया कि होली त्योहार को देखते हुऐ विभाग सक्रियता से मिलावटखोरों पर लगाम लगायेगा तथा आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। छापेमार दल में व खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार श्री सन्तोष कुमार, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री प्रेम कुमार यादव तथा श्री दयाशंकर खाद्य सहायक भी सम्मिलित थे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh