उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: ०२ मार्च २०२२:
शिवरात्रि पर्व पर समूचा इलाका शिवभक्तों से पटा रहा। लौवा पहाड़ी,हिरेश्वर महादेव मंदिर बीड़र एवं मल्देवा में कैलाश कुंज द्वार समेत अन्य देवालयों पर लोग बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद वहां लगे मेले का लुत्फ़ देर शाम तक उठाते रहे। शिव भक्तों के साथ दूल्हा बनकर नन्दी गाड़ी पर सवार हुए बाबा भोलेनाथ की बारात दोपहर करीब तीन बजे नगर के प्राचीन शिवाला मंदिर से निकली।
इसके पूर्व वहां उपस्थित माताओं ने भगवान शिव का विधिवत श्रृंगार किया और देवों के देव महादेव के बारात को लेकर भगवान ब्रह्मा,विष्णु के साथ अन्य देवी देवता कैलाश कुंज द्वार की ओर चल पड़े।
बारात में भूत, पिशाच,रिछ, बानर आदि का भेष धरे बच्चों के साथ ही कई आदिवासी महिला पुरुष करमा, शैला सरीखे परंपरागत संस्कृति के तहत नृत्य करते हुए लोगों के आकर्षण के केंद्र बिंदु में थे।दुद्धी शिवाला से कैलाश कुंज द्वार तक बारातियों के स्वागत में जगह जगह जलपान एवं ठंडई स्टाल लगाये गए थे।
मां पार्वती के मायके कैलाश कुंज में डॉ लवकुश प्रजापति ने पूरी व्यवस्था अपने देखरेख में सुव्यवस्थित कर रखी थी। बारात के पहुंचते ही हर हर महादेव के उदघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा।कुछ ही क्षणों में मां पार्वती एवं भगवान भोले भंडारी के जयमाल के सुंदर दृश्य ने लोगों को भक्तिमय कर दिया।
कुछ इसी तरह का नजारा हिरेश्वर महादेव मंदिर पर निकली शिव बारात एवं जयमाल का अनुपम दृश्य लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। डीहवार बाबा शिव मंदिर से रामनगर युवाओं सत्येंद्र कश्यप अजीत अग्रहरी सुनील जयसवाल आमेश सिंह जितेंद्र उर्फ पीपी बबलू कश्यप अग्रहरी सहित अन्य भक्तों के द्वारा आकर्षक रथ पर सवार होकर भोले शंकर एवं अन्य देवी देवता का रूप धरे लोगों के साथ बीड़र गांव के हिरेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए|वहां व्यवस्था की कमान प्रबंधक रविन्द्र जायसवाल ने संभाल रखी थी।बारात में चन्द्रिका प्रसाद आढ़ती,भोला बाबू, प्रेमचंद आढ़ती,रामेश्वर राय,रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय,जगदीश्वर जायसवाल, राजेश्वर बाबू राजू, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि,महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, मल्देवा प्रधान सीता जायसवाल, पूर्व प्रधान निरंजन जायसवाल, कमल कानू ,डॉ विनय कुमार, अनूप कुमार डायमंड, पीयूष अग्रहरि, महेंद्र मिश्रा, उमाशंकर समेत सैकड़ो समाजसेवी व गणमान्य शामिल रहे।