उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२५ फ़रवरी २०२२:
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बसपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक हरीराम चेरो के समर्थन का ऐलान कर, शीर्ष नेतृत्व को तगड़ा झटका दिया है। गुरुवार को कस्बे के एक निजी धर्मशाला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से आये सैकड़ो कार्यकर्ताओं का विधायक श्री चेरो ने गर्मजोशी के साथ अंगवस्त्रम से सम्मान किया। असंतुष्ट गुट के अगुवा राष्ट्रीय महासचिव असर्फी सिंह परस्ते ने मीडिया को दिए बयान में सपा गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुद्धी सीट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और हमारी पार्टी भी आदिवासियों की पार्टी है।इसलिए आदिवासी हित में दुद्धी की सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने की थी।लेकिन सपा ने गठबंधन धर्म का निर्वहन नही किया। हमारे शीर्ष नेतृत्व ने इस पर मंथन नही किया और दुद्धी की सीट सपा ने नही दी। सपा के इस हठवादिता से हमसब आदिवासी आहत हैं। और जिले की चारो सीट पर आदिवासी समाज समाजवादी पार्टी को हराने के काम करेगी।
दुद्धी में आदिवासियों के हितैषी विधायक हरीराम ने विधायक बनने के बाद से ही आदिवासी एवं गोंडी धर्म का सम्मान किया है और उसके उत्थान के बारे में में सोचा है। इसलिए हमसब कार्यकर्ता तन-मन से लगकर हरीराम को जितायेंगे। जिससे कि हम आदिवासियों का सम्मान बना रहे।
विधायक श्री चेरो ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके पिछले पांच वर्ष में लोगों के लिए किये गये सेवा का फल है।सभी समाज के लोगों का प्रचंड बहुमत मिल रहा है। पुनः बड़े अंतर से जीत दर्जकर लोगों की सेवा में आऊंगा। उधर अपनादल (बलिहार) ने भी बसपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान बभनी ब्लॉक के डेढ़ दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से श्री चेरो को अपना समर्थन दिया। समर्थन देने वालों में सुनील कुमार, जवाहिर, रूपनारायण, लक्ष्मण, बुद्धिनारायन, विंध्याचल, अयोध्या, प्यारेलाल, संतोष, मुन्ना,हरिप्रसाद, राजेश कुमार, बुद्धिनारायन प्रजापति, असर्फी, अजय, प्रदीप, रामप्रसाद और गुलाब सहित अन्य लोग शामिल हैं।
इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फौदार सिंह परस्ते, बसपा के वरिष्ठ नेता रामविचार गौतम, जिला सचिव राजेश धूसिया, दुद्धी विस अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेl