नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: २४ फ़रवरी २०२२:
बलिया जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशीयो और उनके चुनावी कार्यकर्तावो के साथ चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
निर्वाचन अधिकारी ने उनके साथ वीवीपैट और वोटिंग मशीन की बारीकियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि सभी पार्टियों के लोग अपने तैयारी कर ले और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें क्योंकि यह राजनीतिक पार्टियों की भी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी लोगों की रैलियों की तैयारी पार्टियां पहले से कर ले क्योंकि प्रशासन केवल टेक्निकल सपोर्ट कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब पार्टियों को यह छूट है कि बूथ में अगर उनका कोई कार्यकर्ता नहीं मिल रहा है तो किसी भी विधानसभा क्षेत्र के व्यक्ति को अपना कार्यकर्ता बूथ में बना सकते हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन पर भरोसा रखिए निर्वाचन पूरी इमानदारी से होगा।